Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ब्रिटेन के समकक्ष है भारत : कैमरन | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्रिटेन के समकक्ष है भारत : कैमरन

ब्रिटेन के समकक्ष है भारत : कैमरन

लंदन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के 66वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारत को ब्रिटेन के समकक्ष बताया है।

लंदन में ब्रिटिश एशियाई मूल के लोगों के समाचार-पत्र ‘एशियन लाइट’ के मुताबिक प्रधानमंत्री कैमरन ने अपने संदेश में कहा, “मैं भारत, इंग्लैंड और विश्व भर में गणतंत्र दिवस की 66वीं वर्षगांठ मना रहे लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं। मैं एक ऐसे भविष्य की तरफ देख रहा हूं जहां इंग्लैंड -भारत संबंधों में मजबूती जारी रहे और हम आपस में अधिक उपलब्धियों और अनुभवों को साझा करें।”

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपने विशेष संदेश में भारत के साथ बेहतर संबंधों के निर्माण में ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच यह संबंध बड़े बदलावों से गुजरा है। हमारा गठबंधन अब अधिक मजबूत, गहरा और अधिक व्यापक हो गया है। यह साझेदारी दो समकक्ष देशों के बीच एक-दूसरे के प्रति आपसी सम्मान से परिपूर्ण है।

‘एशियन लाइट’ के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कैमरन ने कहा कि वह ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के प्रति आश्वस्त है।

कैमरन ने कहा कि सरकार भारत के साथ अधिक आर्थिक संबंधों का सृजन करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत विश्व की उभरती शक्तियों में से एक हैं। हमें मिल कर काम करने की कोशिश करनी चाहिए। भारत के साथ रिश्ते अब अधिक मजबूत हो गए हैं। भारत अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में ब्रिटेन में अधिक निवेश कर रहा है। मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद से ब्रिटेन में भारतीय निवेश 5 अरब पाउंड बढ़ा है। भारत में निवेश करने के लिहाज से ब्रिटेन शीर्ष यूरोपीय निवेशक है और मुझे विश्वास है कि हम व्यापार में बेहतर कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए भारत की नई सरकार के साथ मिल कर काम कर रहा है। हमने अभूतपूर्व प्रगति की है। अब ब्रिटेन भारत का सबसे बड़ा निवेशक देश है।

उन्होंने कहा, “हमारे आर्थिक संबंधों के अलावा मैं दोनों देशों के लोगों के बीच जुड़ाव और ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के बड़े योगदान के प्रति बेहद गौरवान्वित हूं। फिर चाहे वह उद्यम, संस्कृति, सार्वजनिक सेवा या व्यापार हो। ब्रिटिश भारतीय हमेशा सबसे आगे रहते हैं और अविश्वसनीय सकारात्मक प्रभाव बनाते हैं।”

ब्रिटेन के समकक्ष है भारत : कैमरन Reviewed by on . लंदन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के 66वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारत को ब्रिटेन के समकक्ष बताया है। लंदन में ब्रिटिश ए लंदन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के 66वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारत को ब्रिटेन के समकक्ष बताया है। लंदन में ब्रिटिश ए Rating:
scroll to top