नई दिल्ली- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को खोलने करने जा रहा है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपे ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि देश के फेस्टिव सीजन से पहले इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं, क्योंकि फेस्टिव सीजन हर साल रिटेलर्स के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर मौका होता है.
उन्होंने कहा कि कंपनी अभी भारत में अपने प्रोडक्ट्स थर्ड पार्टी वेंडर्स और ई कॉमर्स साइट के जरिए बेचती है. भारत स्मार्टफोन का बड़ा बाजार है. यहां करीब एक बिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से लगभग एक तिहाई बेसिक हैंडसेट पर निर्भर हैं.
स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए यहां विकास की अच्छी संभावनाएं हैं. इसके अलावा यहां डिवाइस की मेकिंग के लिए सस्ती लेबर भी मिल जाती है. एप्पल दक्षिण भारतीय राज्यों में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के प्लांट्स में आईफोन 11 सहित कुछ स्मार्टफोन को असेंबल करता है.