दिल्ली – पाकिस्तान ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की अहम बैठक में एक नया झूठ प्रसारित करने की कोशिश की। इस बैठक के दौरान पाकिस्तान ने गलत नक्शा पेश किया, जिसके विरोध में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए। अजीत डोभाल के बीच में से हटने के बाद रूस ने पाकिस्तान के इस कदम की आलोचना करते हुए उसे भविष्य में इस तरह की हरकतों से बाज आने को कहा है।
इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में उप सहायक मोईन यूसुफ ने हिस्सा लिया था। इस वर्चुअल बैठक में पाक प्रतिनिधि के पीछे जो नक्शा लगा था, उसमें पूरा कश्मीर पाकिस्तान में दिखाया गया था। डोभाल ने इस पर आपत्ति जताई और बैठक को बीच में ही छोड़ दिया।