सूरत, 24 जनवरी (आईएएनएस)। शलभ श्रीवास्तव (95, 101) की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी और अक्षय वखारे की धारदार गेंदबाजी के बल पर विदर्भ ने शनिवार को लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में गुजरात को 120 रनों से मात दे दी।
विदर्भ ने शुक्रवार के अपने स्कोर आठ विकेट पर 307 रन पर ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और गुजरात के सामने आखिरी दिन 296 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन वखारे (70/7) की धारदार गेंदबाजी के आगे गुजरात की पूरी टीम 70 ओवरों में 175 बनाकर ढेर हो गई।
गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल 73 बनाकर नाबाद रहे, जबकि छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वखारे ने पहली पारी में भी छह विकेट चटकाए थे।
विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए पहली पारी में 236 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात मनप्रीत जुनेजा (75) की बदौलत 248 रन बनाने में सफल रहा था।
गुजरात के लिए दोनों पारियों में स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार ने पांच-पांच विकेट हासिल किए।
शलभ को उनकी उम्दा बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है, जिसकी बदौलत ग्रुप-बी में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया।