नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की यात्रा पर आए और गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1000 से अधिक एनएसजी के निशानेबाज के अलावा दिल्ली और अर्धसैनिक बलों के 44000 सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के निशानेबाज राजपथ के दो किलोमीटर के दायरे में स्थित ऊंची इमारतों से बाज की निगाह की तरह नजरें जमाए रखेंगे। राजपथ पर ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए मौजूद रहेंगे।
पुलिस ने कहा कि 44000 सुरक्षाकर्मियों में करीब 10,000 अर्धसैनिक बलों से और 30,000 दिल्ली पुलिस से शामिल होंगे और ये 26 जनवरी को सुबह 5 बजे से राजधानी में सड़कों पर तैनात रहेंगे।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय, उत्तर और नई दिल्ली जिलों में 20,000 सुरक्षाकर्मी देखरेख करेंगे।
करीब 20,000 सुरक्षाकर्मी 25 जनवरी को ओबामा के दिल्ली पहुंचने के साथ ही विशेष स्थलों पर तैनात रहेंगे और 26 जनवरी को इनकी संख्या दुगनी हो जाएगाी।
करीब 15000 नव-स्थापित सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल उन इलाकों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा जहां से ओबामा का काफिला गुजर सकता है।
तीन किलोमीटर लंबा राजपथ गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य स्थल होता है। इस पथ पर करीब 160 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। हर 18 किलोमीटर पर एक कैमरा स्थापित किया गया है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने का अनुरोध करते हुए बताया कि कैमरे का फूटेज अमेरिकी खुफिया सेवा के साथ साझा किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत नागर विमानों के लिए उड़ान निषिद्ध क्षेत्र 26 जनवरी और इसी निषेध के दायरे में आगरा और जयपुर और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के साथ लगते इलाके भी आएंगे।
उन्होंने कहा इससे पहले के गणतंत्र दिवस पर उड़ान निषिद्ध इलाका 300 किलोमीटर के दायरे में रहता था।
ओबामा, मुखर्जी और मोदी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले घेरों की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।
घेरा बुलेट-प्रूफ होगा, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति खुले आसमान में डेढ़ घंटे तक बैठे रहेंगे। ऐसा किसी दूसरे देश की यात्रा में कुछ अप्रत्याशित रहेगा।
25 जनवरी को दिल्ली हवाईअड्डे पर ओबामा का विमान उतरने से पहले इलाका स्पेशल प्रोटेक्टशन ग्रुप (एसपीजी) और अमेरिकी गुप्तचर सेवा के एजेंटों के कब्जे में आ जाएगा।
इंडिया गेट और राजपथ पर सामान्य लोगों की आवाजाही रोक दी गई है और इलाका निरंतर सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रहेगा।
उन्होंने आगे बताया कि राजधानी के ऊपर आने वाली वायु सीमा पर विशेष रडार निगरानी रखेंगे।
तीन दिनों की यात्रा के दौरान ओबामा आईटीसी मौर्य में ठहरेंगे। वहां की सुरक्षा व्यवस्था की रोजाना निगरानी की जा रही है।
दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को ही बताया था कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेवा में आंशिक कटौती की जाएगी। मेट्रो ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो के पार्किं ग लॉट 25 जनवरी सुबह 6 बजे से 26 जनवरी 2 बजे दिन तक बंद रहेंगे।
केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से 12 बजे दिन तक, जबकि पटेल चौक और रेस कोर्स स्टेशनों पर 8.45 सुबह से 12 बजे दिन तक प्रवेश और निकास बंद रहेंगे।
मंडी हाउस और प्रगति मैदान स्टेशनों पर भी लोगों को एक घंटे तक यह सुविधा नहीं रहेगी।