Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » कॉइर केरल मेले में 170 विदेशी खरीदार हिस्सा लेंगे

कॉइर केरल मेले में 170 विदेशी खरीदार हिस्सा लेंगे

तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)। कॉइर केरल मेले में इस वर्ष 53 देशों के 170 विदेशी खरीददार हिस्सा लेंगे। मेला पहली फरवरी से शुरू हो रहा है।

केरल के राजस्व एवं कॉइर मंत्री अदूर प्रकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विदेशी खरीदारों के लिए यह आयोजन अब खासा पसंदीदा बन गया है, क्योंकि मेले में आर्डर देने के लिए एक-एक खरीदार से चर्चा होगी।

प्रकाश ने कहा, “इस आयोजन ने वास्तव में देश के कॉइर निर्यात को 2010-11 के 807 करोड़ रुपये से बढ़ाकर पिछले वित्तवर्ष में रिकॉर्ड 1,476 करोड़ रुपये कर दिया, और 2016-17 तक हम 2,500 करोड़ रुपये के कॉइर उत्पादों के निर्यात का लक्ष्य रखे हुए हैं।”

पांच दिवसीय इस आयोजन में वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता और नीतिनिर्माता पारंपरिक कॉइर उद्योग में श्रमिकों की दशा सुधारने और रोजगार तैयार करने के लिए नई परियोजनाओं और रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

इस उद्योग में पहले चार लाख से अधिक श्रमिक कार्यरत थे, जो आज घटकर लगभग 2.5 लाख रह गए हैं।

प्रकाश ने कहा, “यह एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां नए लोग रोजगार के लिए बहुत कम आ रहे हैं। इन वर्षो के दौरान एक अच्छी बात यह हुई है कि आज इस उद्योग के उपकरण आधुनिक हो गए हैं।”

देश के कुल कॉइर निर्यात में केरल कॉइर निर्यात की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है, और इन वर्षो के दौरान दैनिक मजदूरी भी 2011 के 100 रुपये से बढ़कर आज 300 रुपये हो गई है।

मेले में लगने वाले 250 स्टालों पर प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों में कॉइर से निर्मित साजसज्जा के उत्पाद, जियोटेक्सटाइल्स, फैंसी एवं गिफ्ट की वस्तुएं शामिल हैं। इसमें कॉइर निर्मित चूड़ियां और हार भी होंगे।

कॉइर केरल मेले में 170 विदेशी खरीदार हिस्सा लेंगे Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)। कॉइर केरल मेले में इस वर्ष 53 देशों के 170 विदेशी खरीददार हिस्सा लेंगे। मेला पहली फरवरी से शुरू हो रहा है।केरल के राजस्व एवं क तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)। कॉइर केरल मेले में इस वर्ष 53 देशों के 170 विदेशी खरीददार हिस्सा लेंगे। मेला पहली फरवरी से शुरू हो रहा है।केरल के राजस्व एवं क Rating:
scroll to top