ग्वालियर – ग्वालियर के फूलबाग में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर चुटकी ली है। शिवराज ने कहा कि कमल नाथ राम मंदिर भूमि पूजन के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे थे। हनुमान चालीसा का जाप करने से भक्तों की मदद होती है, शैतानों की नहीं। गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में सदस्यता अभियान के तहत ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। चौहान ने कहा कि कमलनाथ तुम गलत जगह भिड़ गए हो। जब ज्योतिरादित्य से सड़क पर उतरने को कहा तो सिंधिया ने कमल नाथ को ही सड़क पर ला दिया है।
उपचुनाव को लेकर शिवराज चौहान ने कहा कि कांग्रेस का 27 की 27 सीटों पर हरा देंगे। उपचुनाव के नतीजों के बाद कमल नाथ दिल्ली को रवाना हो जाएंगे। ये परदेशी लोग हैं। इनकी सरकार में कमल नाथ ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। गौरतलब है कि जब से मध्य प्रदेश में कमल नाथ की सरकार गिरी है। तब से ही मुख्मंत्री चौहान लगातार कमल नाथ पर हमलावर हैं। भ्रष्टाचार से लेकर हर तरह के आरोप उन पर लगा रहे हैं।