भोपाल-मध्यप्रदेश में गुरुवार शाम से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इंदौर भोपाल जैसे महानगरों सहित पूर्वी मध्यप्रदेश के करीब 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हो रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय जल आयोग ने भी दो दिन पहले पूर्वी मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ आने संबंधी चेतावनी जारी की थी।
राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां शुक्रवार से शुरू हुई बारिश शनिवार शाम तक कभी तेज तो कभी रिमझिम होती रही। भोपाल में बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 9 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले राजधानी भोपाल में ऐसे बारिश 14 अग्स्त 2006 को हुई थी।
मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन दिनों तक लगातार बारिश होने से संभावना जताई है। ऐसे में मौसम विभाग ने करीब 21 जिलों के लिए रेड, औरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक 24 और 25 अगस्त के बारिश थम सकती है।