भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार के एक और मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. यह जानकारी खुद भार्गव ने दी है. गोपाल भार्गव ने अपना, अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के जरिए कराया, जिसमें उनकी शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया है कि “मैंने अपना, अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है. जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.
मंत्री भार्गव ने आपने संपर्क में आए लोगों से होम क्वारंटाइन होने का आग्रह करते हुए कहा, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आए सभी साथी भी अपनी जांच कराएं.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, महामंत्री संगठन सुहास भगत समेत अन्य कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. वे सभी उपचार के बाद स्वस्थ हैं और अपनी राजनीतिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.