Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » लता ने मोदी के नए अभियान को सराहा

लता ने मोदी के नए अभियान को सराहा

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शनिवार को प्रशंसा की।

भारतरत्न लता मंगेशकर (85) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मोदी को शुभकामनाएं दी कि वह वसंत पंचमी के दिन शुरू किए अपने इस नई पहल में सफल हों।

वसंत पंचमी पर पारंपरिक उल्लास के साथ सरस्वती पूजा की जाती है, और लोग मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा करते हैं।

लता ने ट्वीट में लिखा है, “नमस्कार नरेंद्र भाई। वसंत पंचमी सर्व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का दिवस है, मां सरस्वती स्त्री-शक्ति का प्रतीक हैं। आपके द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आज के इस पावन अवसर पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मां आपके इस अभियान को यशस्वी करें, ये मेरी प्रार्थना।”

मोदी ने 22 जनवरी को हरियाणा के पानीपत से राष्ट्रव्यापी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया। इस अभियान का मकसद बच्चियों को बचाने और घट रहे लिंगानुपात को सुधारने की आवश्यकता के बारे में है।

लता ने मोदी के नए अभियान को सराहा Reviewed by on . मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शनिवार को प्रशंसा क मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शनिवार को प्रशंसा क Rating:
scroll to top