सिडनी, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि मौजूदा टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी आईसीसी विश्व कप में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि भारतीय टीम उनपर अत्यधिक निर्भर है।
द्रविड़ के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी कोहली की जमकर सराहना की।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, द्रविड़ ने कहा, “यदि आप भारतीय बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पाएंगे कि वे मध्यक्रम में विराट कोहली जैसे किसी खिलाड़ी पर अत्यधिक निर्भर दिखाई देते हैं, ताकि रैना और धोनी अंत में आकर खेल को जीत में बदल सकें।”
द्रविड़ ने आगे कहा कि यदि भारत विश्व कप विजेता का खिताब बरकरार रखना चाहता है तो कोहली को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी लय बनाए रखनी होगी।
द्रविड़ ने कहा, “उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें अपनी टीम के लिए रिदम बनाए रखना होगा।”
द्रविड़ हालांकि टीम की गेंदबाजी को लेकर, खासकर आखिरी ओवरों में, चिंता जाहिर की है।
उन्होंने कहा, “मोहम्मद समी अच्छे गेंदबाज हैं और जब वह लय में होते हैं तो अच्छा करते हैं। ईशांत शर्मा का एकदिवसीय क्रिकेट में मिश्रित प्रदर्शन रहा है। भुवनेश्वर कुमार बहुत उम्दा स्विंग गेंदबाज है, लेकिन आखिरी ओवरों में उनकी गेंदबाजी में एकरूपता नहीं रहती, और लगभग यही स्थिति उमेश यादव की भी है। इस तरह गेंदबाजों में कोई स्थिरता नहीं है।”
स्मिथ ने कहा, “मेरे खयाल से वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह स्पिन और तेज दोनों गेंदों के माहिर खिलाड़ी हैं, जो उन्हें खास बनाती है। एक बार वह अपनी लय में हो तो अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान देते हैं।”