जम्मू/श्रीनगर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ रोकने के लिए सेना की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ रोकने के लिए 1,600 से अधिक अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
श्रीनगर और जम्मू में लोगों के आवागमन और सुरक्षा के लिहाज से इन शहरों में मोबाइल वाहन जांच चौकियां (एमवीसीपी) और अतिरिक्त स्थिर जांच चौकियां बनाई गई हैं।
जम्मू और श्रीनगर के बाहरी इलाकों में ही सभी वाहनों को रोक लिया जाता है और लोगों और वाहनों की पूरी तरह से जांच के बाद ही उन्हें शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाती है।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने कहा, “गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हमारी तैयारियों में कुछ नया नहीं है। यह दिनचर्या है और हम इस साल भी समान अभ्यास का अनुसरण कर रहे हैं।”
राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों से आई रपटों के मुताबिक, वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस पर प्रत्येक जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण और औपचारिक परेड का आयोजन किया जाना है।
राज्य में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जम्मू के एम.ए स्टेडियम में किया जाएगा, जहां राज्यपाल एन.एन. वोहरा मौजूद रहेंगे।
श्रीनगर में कार्यक्रम का आयोजन बख्शी स्टेडियम में किया जाएगा।
राज्य पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “हम खुफिया एजेंसियों और सेना के सहयोग से काम कर रहे हैं।”
कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय रायफल्स ने खोजी कुत्तों के साथ सड़कों पर गश्त शुरू कर दी है।