बीजिंग, 6 अगस्त – चीन का एंटी-महामारी चिकित्सा विशेषज्ञ दल अजरबैजान पहुंच गया जो वहां महामारी की रोकथाम के लिए सहायता देंगे। यह दल सिचुआन विश्वविद्यालय के ह्वाशी अस्पताल में महामारी विज्ञान, श्वसन और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के दस डॉक्टरों से गठित है। दल के साथ चीन द्वारा प्रदान की गयी चिकित्सा सुरक्षा सामग्री भी लायी गई।
हवाई अड्डे पर चीनी राजदूत क्वो मीन ने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए चीन और अजरबैजान एक दूसरे का समर्थन करते हैं। चीनी एंटी-महामारी चिकित्सा विशेषज्ञ दल के आने से दोनों देशों के बीच चिकित्सा सहयोग बढ़ेगा। चीनी विशेषज्ञ दल अजरबैजान में 15 दिनों तक काम करेगा।