भोपाल, 4 अगस्त – मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ जहां जनजागृति अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए ‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’ अभियान के तहत अब तक 413 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य में कोराना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से ‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 413 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। मास्क बैंक स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियोंऔर नागरिकों के सहयोग से स्थापित किए गए हैं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का मास्क सबसे सरल और सस्ता साधन है। जिन निकायों में अभियान धीमे गति से चल रहा है, वहां जन-सहयोग से तेजी लाएं।
उन्होंने आगे बताया कि अभियान में विभिन्न संस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा एक लाख 30 हजार से अधिक मास्क दान किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग एक लाख 15 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं। इंदौर शहर में 16 हजार मास्क दानदाताओं द्वारा दिए गए। इस अभियान में लगभग 600 स्व-सहायता समूह भाग ले रहे हैं।