Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अमेरिका कोविड-19 के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा कर रहा है, भारत में बेहद समस्या: ट्रंप | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » विश्व » अमेरिका कोविड-19 के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा कर रहा है, भारत में बेहद समस्या: ट्रंप

अमेरिका कोविड-19 के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा कर रहा है, भारत में बेहद समस्या: ट्रंप

August 4, 2020 7:11 pm by: Category: विश्व Comments Off on अमेरिका कोविड-19 के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा कर रहा है, भारत में बेहद समस्या: ट्रंप A+ / A-

वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बड़े देशों की तुलना में, अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ बहुत अच्छा कर रहा है जबकि भारत इस बीमारी से लड़ने में जबरस्त समस्या का सामना कर रहा है और चीन में भी संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

बता दें कि सोमवार को भारत में एक दिन में 52,050 मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 18,55,745 हो गई.

वहीं, चीन ने मंगलवार को देश में संक्रमण के 36 नये माामले सामने आने की जानकारी दी जो एक दिन पहले के 43 मामलों की तुलना में कम थे.

चीन में 29 जुलाई को तीन महीने में पहली बार कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामने आए थे जिसके बाद वहां संक्रमण के दूसरे दौर को लेकर भय उत्पन्न हो गया था.

ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. मेरे विचार में हमने किसी भी राष्ट्र जितना अच्छा किया है. अगर आप सचमुच देखें कि क्या कुछ चल रहा है, खासकर इन नये मामलों के सामने आने और उन देशों के संबंध में, जिनके बारे में बात की जा रही थी कि उन्होंने इसे नियंत्रित कर लिया है.

उन्होंने कहा कि बड़े देशों की तुलना में, अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बहुत अच्छा कर रहा है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह न भूलें कि हम भारत और चीन के अलावा कई देशों से बहुत बड़े हैं. चीन में बड़े पैमाने पर संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में जबर्दस्त समस्या है. अन्य देशों में समस्याएं हैं.’

ट्रंप ने कहा, ‘और मैंने ये सब शाम की खबरों में गौर किया है. किसी भी खबर में, मैं दूसरे देशों के बारे में नहीं पढ़ता हूं. आप देख रहे हैं कि दूसरे देशों में कितने बड़े पैमाने पर मामले बढ़ रह हैं, उन देशों में, जिन्होंने सोचा था कि वहां यह खत्म हो गया होगा जैसा कि हमने सोचा था कि फ्लोरिडा में हम इससे उबर चुके हैं और अचानक से वह फिर लौट आया. संक्रमण जरूर लौटा है.’

मालूम हो कि अमेरिका इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है जहां संक्रमण के 47 लाख से ज्यादा मामले हैं और इस बीमारी से 1,55,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की है.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘कोई भी अन्य देश इसके करीब भी नहीं है. हमने छह करोड़ लोगों की जांच की है- कई मामलों में यानी लगभग 50 प्रतिशत मामलों में त्वरित जांच की है. यानी पांच से 15-20 मिनट में होने वाली जांच, जहां आपको तुरंत परिणाम मिल जाते हैं. किसी के पास ऐसी जांच किट नहीं है. और मेरे विचार में हम बहुत बेहतर कर रहे हैं.’

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका महत्वपूर्ण प्रगति के सबूत देखने लगा है. देशभर में संक्रमित मामलों की संख्या में पहले सप्ताह से लगभग छह प्रतिशत की गिरावट आई है और इसी दौरान संक्रमण की जांच दर भी 8.7 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत हो गई है.

अमेरिका कोविड-19 के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा कर रहा है, भारत में बेहद समस्या: ट्रंप Reviewed by on . वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बड़े देशों की तुलना में, अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ बहुत अच्छा कर रहा है जबकि भारत इस बीम वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बड़े देशों की तुलना में, अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ बहुत अच्छा कर रहा है जबकि भारत इस बीम Rating: 0
scroll to top