Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पाकिस्तान में पबजी पर प्रतिबंध बरकरार | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » विश्व » पाकिस्तान में पबजी पर प्रतिबंध बरकरार

पाकिस्तान में पबजी पर प्रतिबंध बरकरार

July 29, 2020 8:45 am by: Category: विश्व Comments Off on पाकिस्तान में पबजी पर प्रतिबंध बरकरार A+ / A-

इस्लामाबाद, 29 जुलाई – पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (पीटीए) ने मंगलवार को कहा है कि सर्वाजनिक हित के मद्देनजर प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड(पबजी) देश में प्रतिबंधित रहेगा। डॉन न्यूज के अनुसार, पिछले हफ्ते इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने ऑनलाइन गेम एप पबजी को अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने के पीटीए के कदम को शून्य घोषित कर दिया था और पीटीए को तत्काल प्रतिबंध हटाने के निर्देश दिए थे।

हालांकि, पीटीए ने कहा कि पबजी पाकिस्तान में प्रतिबंधित रहेगा।

पीटीए ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने एक विस्तृत आदेश जारी किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उसने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक अपराध अधिनियम (पीईसीए) 2016 के प्रावधानों के अनुसार ऑनलाइन गेम को क्यों प्रतिबंधित किया है।

उसने कहा, “पीटीए ने पबजी के वकीलों सहित संबंधित पक्षों को सुनवाई का एक अवसर प्रदान किया। पीटीए ने पबजी प्रबंधन से भी संपर्क किया है ताकि वे महत्वपूर्ण चिंताओं को दूर करने के लिए एक उपयुक्त रूपरेखा के बारे में सूचित कर सकें।”

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीए ने कहा कि यह इंटरनेट गेमिंग एप खासतौर से पबजी खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव डालता है, इससे युवाओं में हिंसा की लत के अलावा उनकी उत्पादकता कम करने का काम करती है।

पबजी गेम लंबे समय तक चलने की वजह से छात्रों को पढ़ने के लिए कम समय मिलता है, जिससे उनकी पढ़ाई की तरफ रुचि कम हो जाती है। जिन बच्चों को गेम खेलने की लत है उनमें पाया गया है कि वे बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं।

पाकिस्तान में पबजी पर प्रतिबंध बरकरार Reviewed by on . इस्लामाबाद, 29 जुलाई - पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (पीटीए) ने मंगलवार को कहा है कि सर्वाजनिक हित के मद्देनजर प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड(पबजी) द इस्लामाबाद, 29 जुलाई - पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (पीटीए) ने मंगलवार को कहा है कि सर्वाजनिक हित के मद्देनजर प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड(पबजी) द Rating: 0
scroll to top