Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र में बेपरवाह नेता ,हो रहे संक्रमण के शिकार | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » मप्र में बेपरवाह नेता ,हो रहे संक्रमण के शिकार

मप्र में बेपरवाह नेता ,हो रहे संक्रमण के शिकार

July 26, 2020 10:24 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र में बेपरवाह नेता ,हो रहे संक्रमण के शिकार A+ / A-

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जो इससे प्रभावित ना हो. इससे बचाव के लिए मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाने का संदेश दिया जा रहा है. इसके बाद भी नेता से लेकर मंत्रियों तक की लापरवाही की तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं, अब तो सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

दरअसल माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के सदस्य अरविंद भदौरिया के संपर्क में आए हैं. हालांकि मंत्री अरविंद भदौरिया कैसे संक्रमित हुए इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वह भिंड से संक्रमित हुए हैं. जहां स्वागत समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थीं. अरविंद भदौरिया के पॉजिटिव आने के बाद भी सतर्कता नहीं बरती गई है, जिसका परिणाम है कि आज सीएम शिवराज सिंह भी इस महामारी से जूझ रहे हैं.बता दें कि मंत्री अरविंद भदौरिया की 23 जुलाई की सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी माननीयों ने सतर्कता नहीं बरती. 23 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ न सिर्फ बैठक की, बल्कि डेढ़ दर्जन मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा भी की है. चर्चा के दौरान भी कोरोना से बचाव के नियमों का ख्याल नहीं रखा गया. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री विश्वास सारंग, रामखेलावन पटेल, उषा ठाकुर, भरत सिंह कुशवाहा ने तो चर्चा के दौरान मास्क तक नहीं लगाया. यहां तक कि 24 जुलाई को बुलाई गई आत्मनिर्भर भारत के संबंध में बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस बैठक में बिना मास्क के ही दिखाई दिए.शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वरिष्ठ मंत्री और गृह विभाग की कमान संभाल रहे नरोत्तम मिश्रा तो आमतौर पर मास्क लगाते ही नहीं हैं. ऐसे बहुत कम मौके देखे गए हैं जब वह मास्क लगाए हों. यही हाल उनके समर्थकों का भी रहता है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी गृहमंत्री दतिया के ग्राम धनोरा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के बीच बिना मास्क के पहुंचे. इस दौरान फोटो में भी कई ग्रामीण बिना मास्क के ही दिखाई दिए हैं. यह स्थिति तब है जब दतिया में कोरोना संक्रमण की संख्या 177 हो चुकी है, और यहां एक्टिव केस 39 हैं.गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भले ही बेफिक्र हों, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई मंत्रियों अधिकारियों ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर रखा है, देखा जाए तो अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरविंद भदौरिया, ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक कुणाल चौधरी, नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक लखन घनघोरिया, दिव्यराज सिंह, राकेश गिरी, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और पूर्व विधायक कमलेश जाटव कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार की लापरवाही को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव के मुताबिक जब सरकार के मंत्री ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता आखिर क्यों नियमों को मानेगी. कोरोना से बचाव के लिए मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री लगातार अपील कर रहे हैं. इसके बाद भी उनकी ही पार्टी के मंत्री नियमों को नहीं मान रहे हैं.

मप्र में बेपरवाह नेता ,हो रहे संक्रमण के शिकार Reviewed by on . भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जो इससे प्रभावित ना हो. इससे बचाव के लिए मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बना भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जो इससे प्रभावित ना हो. इससे बचाव के लिए मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बना Rating: 0
scroll to top