दावोस, 24 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान ने दो टूक कहा है कि यदि अमेरिका ने उस पर कोई नया प्रतिबंध लगाया तो इसका जवाब दिया जाएगा। अमेरिकी कांग्रेस की ओर से लगाए जाने वाले किसी भी नए प्रतिबंध के जवाब में ईरान की संसद (मजलिस) देश के परमाणु संवर्धन स्तर को बढ़ाने से संबंधित विधेयक को मंजूरी देगी।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में शुक्रवार को विश्व आर्थिक मंच की एक चर्चा के दौरान कहा कि यदि अमेरिका ईरान पर कोई नया प्रतिबंध लगाता है तो ईरान के सांसद एक ऐसा विधेयक मंजूर करेंगे जिससे सरकार को यूरेनियम संवर्धन बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
‘प्रेस टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, जरीफ ने कहा कि जो कोई भी नवंबर 2013 में ईरान और पी5+1 समूह (सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य-अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन व रूस और जर्मनी) के साथ हुए समझौते को तोड़ेगा, उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अलग-थलग कर देगा, फिर चाहे वह अमेरिका की कांग्रेस ही क्यों न हो।
जरीफ ने यह भी कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर व्यापक समझौते तक पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच एक समझौता हुआ है और इसकी बहुत अधिक संभावना है कि हम व्यापक समझौते तक पहुंचें। अब यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर निर्भर करता है कि वह किसी भी ऐसी प्रक्रिया के खिलाफ खड़ा हो, जिससे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में बाधा आए।”
उन्होंने इस तरह के दावों को खारिज किया कि ईरान प्रतिबंधों के कारण बातचीत की मेज तक पहुंचा। जरीफ ने कहा कि उनका देश वास्तव में अन्य देशों के साथ अपने संबंधों की प्रकृति को बदलना चाहता है और इसलिए वह बातचीत की मेज तक पहुंचा।