मुंबई, 15 जुलाई – घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी तकरीबन सपाट बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से 18.75 अंकों की बढ़त के साथ 36,051.81 पर ठहरा, जबकि निफ्टी 10.85 अंक चढ़कर 10,618.20 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36800 के ऊपर तक उछला, जबकि सत्र के आखिर में बढ़ी बिकवाली के दबाव में 36000 के नीचे तक फिसला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 281.70 अंकों की बढ़त के साथ 36314.76 पर खुला और 36810.25 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 35,894.96 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 93.65 अंक चढ़कर 10,701 पर खुला और 10,827.45 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10,577.75 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक हालांकि 46.27 अंक फिसलकर 13,230.33 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक महज 6.24 अंक फिसलकर 12,658.94 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी रही, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंफोसिस (6.16 फीसदी), एचसीएलटेक (4.13 फीसदी), टीसीएस (2.85 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.78 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.11 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (4.24 फीसदी), रिलायंस (3.71 फीसदी), ओएनजीसी (1.49 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.44 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.33 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में सात सेक्टरों में तेजी रही, जबकि 12 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (4.89 फीसदी), टेक (3.13 फीसदी), हेल्थकेयर (0.50 फीसदी), ऑटो (0.18 फीसदी), और धातु (0.18 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (3.63 फीसदी), ऊर्जा (3.23 फीसदी), तेल व गैस (2.33 फीसदी), रियल्टी (2.10 फीसदी), और युटिलिटीज (0.75 फीसदी) शामिल रहे।