सिंगापुर, 11 जुलाई -सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने सिटी-स्टेट के आम चुनावों में जीत हासिल की है। यह चुनाव कुल 93 संसदीय सीटों पर हुए, जिसमें पार्टी ने 83 पर जीत हासिल की है। यह जानकारी शनिवार को एक चुनाव अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिटर्निग ऑफिसर तान मेंग दुई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पीएपी ने शनिवार को चुनाव में 61.24 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है, हालांकि 2015 में हुए पिछले चुनाव में 69.86 प्रतिशत वोटों से जीत मिली थी।
वहीं साल 2015 के चुनाव में छह सीटें जीतने वाले वर्कर्स पार्टी (डब्ल्यू पी) ने इस साल 10 सीटें जीती हैं।
चुनावी मैदान में 93 सीटों के लिए 11 राजनीतिक दलों के कुल 191 उम्मीदवार और एक निर्दलीय उम्मीदवार उतरे थे।
प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग और उनकी टीम ने एंग मो किओ जीआरसी का चुनाव 71.91 प्रतिशत मतों से जीता।