हरारे, 23 जनवरी (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी टीम में एंडी वॉलर को फिर से अपना कोच नियुक्त कर दिया।
गौरतलब है कि वॉलर को सात माह पहले कोच पद से हटा दिया गया था और अब विश्व कप शुरू होने में जब तीन सप्ताह रह गए हैं तो उन्हें वापस बुलाया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जेसी के अध्यक्ष विल्सन मनासे ने पूर्व कप्तान एलिस्टर कैम्पबेल को क्रिकेट मामलों के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति की भी घोषणा की।
कैम्पबेल जिम्बाब्वे की दिन ब दिन प्रगति पर निगरानी रखेंगे और आर्थिक तंगी में चल रहे बोर्ड के लिए प्रायोजक जुटाने में भी सहयोग देंगे।
मनासे ने कहा, “हमने एंडी वॉलर को बल्लेबाजी कोच और वाल्टर चावागुटा को फील्डिंग कोच नियुक्त किया।”
उन्होंने कहा, “हम विश्व कप के बाद इसकी समीक्षा करेंगे और यदि हमें लगा कि वॉलर की बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्ति का निर्णय सही है तो उन्हें दीर्घकालिक करार सौंपा जाएगा। कोच डेव ब्हाटमोर ने तीन महीने का करार किया है, लेकिन टीम के अब तक के प्रदर्शन से वह संतुष्ट प्रतीत हो रहे हैं और विश्व कप के बाद भी करार जारी रखना चाहते हैं।”
जिम्बाब्वे टीम 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेने जाने से पहले 28 जनवरी को दुबई के लिए रवाना होगी, जहां में अभ्यास मैच खेलेंगे।