वाशिंगटन, 1 जुलाई – जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 509,000 लोगों की जान जा चुकी है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, मामलों की कुल संख्या बुधवार सुबह तक 10,434,835 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 509,779 थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,629,372 मामलों और 127,322 संक्रमण से हुई मौतों के साथ दुनिया में सबसे प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।
वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां 1,402,041 संक्रमण के मामले और 59,594 मौतें हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से रूस तीसरे (646,929) स्थान पर है, और उसके बाद भारत (566,840), ब्रिटेन (314,160), पेरू (285,213), चिली (279,393), स्पेन (249,271), इटली (240,578), ईरान (227,662), मैक्सिको (220,657), पाकिस्तान (209,337), फ्रांस (202,063), तुर्की (199,906), जर्मनी (195,418), सऊदी अरब (190,823), दक्षिण अफ्रीका (151,209), बांग्लादेश (145,483) और कनाडा (106,097) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,815), इटली (34,767), फ्रांस (29,846), स्पेन (28,355), मैक्सिको (27,121), भारत (16,893) और ईरान (10,670) हैं।