जबलपुर-एमपी के जबलपुर में कोरोना वायरस संक्रमण चैन को रोकने के लिए चौथे रविवार 28 जून को जबलपुर में फिर एक दिन के लिए टोटल लॉक डाउन रहेगा. जिसके चलते किराना, जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी की दुकानें भी बंद रहेगी. इसके अलावा दो पहिया वा चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.
बताया जाता है कि जबलपुर में अनलॉक वन के तहत सभी प्रकार की दुकानों खुल गई, शहर में आम दिनों की तरह चहल पहल हो गई, लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घरों से बाहर निकले, जिन्होने अपनी अपनी जरुरतों का सामान भी खरीदा, अधिकतर लोग मास्क लगाकर घूमते नजर आए. अनलॉक वन के तहत इस बार भी चौथे रविवार 28 जून को टोटल लॉक डाउन के आदेश कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने जारी किए है. 28 जून रविवार को होने वाले टोटल लॉक डाउन में फल, सब्जी, जनरल स्टोर्स, किराना दुकानों को भी बंद किया जाएगा. इसके अलावा निजी कार्यालय, दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश जबलपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत ही लागू रहेगा.