मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 322.14 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार में यह वृद्धि पिछले सप्ताह की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में अधिक वृद्धि के कारण हुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, नौ जनवरी को समाप्त पिछले सप्ताह 319.48 अरब डॉलर के विदेशी पूंजी भंडार की तुलना में 16 जनवरी को विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 322.14 अरब डॉलर हो गया।
आरबीआई के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा भंडार में समीक्षाधीन सप्ताह में 2.69 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और 16 जनवरी को बढ़कर 297.53 अरब डॉलर हो गया। नौ जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 294.84 अरब डॉलर था।
आरबीआई ने कहा है कि डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार पर गैर अमेरिकी मुद्राओं -पाउंड, यूरो और येन में उतार-चढ़ाव का असर पड़ता है।
समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.109 अरब डॉलर घटकर 4.109 अरब डॉलर रह गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 19.377 अरब डॉलर पर बना रहा।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भी भारतीय भंडार में 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई और 1.123 अरब डॉलर से घटकर यह 1.118 अरब डॉलर रह गया।