(खुसुर-फुसुर)– मप्र के कांग्रेस कार्यालय का कोई पुरसाने हाल लेने वाला नहीं है,पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यालय की ज़िम्मेदारी राजीव सिंह को सौंप रखी है लेकिन वे लाचार नजर आते हैं,उप-चुनाव का समय आने वाला है और मीडिया प्रमुख जीतूपटवारी भोपाल में नहीं हैं ,जो कमरा उन्हें आवंटित हुआ उसमें वे बैठने को तैयार नहीं कारण उसे अपशकुनी माना जा रहा है क्योंकि वह कमरा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बैठने के लिए तैयार करवाया था।
अब उस कमरे में बैठने को लेकर रस्साकसी का दौर शुरू हो गया है आज एक प्रवक्ता महोदय जिनहोने चार विभागों के अध्यक्ष का दायित्व संभाल रखा है और दूसरे प्रवक्ता की नाम पट्टिका टेबल से हटवा दी ,दूसरे महोदय ज्यों ही आए उन्होने वापस पट्टिका टेबल पर रखी और देखते ही देखते ज़ोर-आजमाइश का दौर शुरू हो गया यह भी नहीं देखा गया की पत्रकार वहाँ मौजूद हैं ,इन सबसे अंदाजे-जुदा मालवा की तासीर के एक प्रवक्ता महोदय ने पहले ही एक कोना पकड़ अपना कार्य सलीकेसे शुरू कर दिया है और इंदौरी नमकीन से पत्रकारों का स्वागत भी।