Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केजरीवाल को निर्वाचन आयोग की घुड़की

केजरीवाल को निर्वाचन आयोग की घुड़की

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को घुड़की लगाई। आप नेता को यह टिप्पणी करने पर कि ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजधानी में सांप्रदायिक नफरत फैला रही है’ के लिए फटकार लगाई गई है और भविष्य में अपनी टिप्पणी पर संयमित रहने के लिए कहा है।

आयोग ने भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय द्वारा दायर शिकायत पर केजरीवाल को 17 जनवरी को नोटिस जारी किया था। उपाध्याय अपनी शिकायत में कहा था कि आप नेता की टिप्पणी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा था, “भाजपा हाल के दिनों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सांप्रदायिक दंगे कराने के लिए जिम्मेवार है।”

आयोग के नोटिस में कहा गया है, “आयोग अपनी नाखुशी प्रेषित कर रही है और आपको (केजरीवाल) आदर्श चुनाव आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन का दोषी मान रही है और उम्मीद करता हूं कि आप भविष्य में अपने सार्वजनिक संबोधन में और सावधान रहेंगे।”

आयोग के नजरिए में केजरीवाल का वक्तव्य का मौजूद मतभेदों या आपसी घृणा पैदा करना या विभिन्न जातियों और समुदायों के बीच तनाव को बढ़ाने वाला है।

आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि केजरीवाल ने 22 जनवरी को आयोग को भेजे गए अपने जवाब में अपने बयान से इनकार नहीं किया है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 7 फरवरी को होगा और 10 फरवरी को मतगणना होगी।

केजरीवाल को निर्वाचन आयोग की घुड़की Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को घुड़की लगाई। आप नेता को यह टिप्पणी करने पर कि 'भारतीय जन नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को घुड़की लगाई। आप नेता को यह टिप्पणी करने पर कि 'भारतीय जन Rating:
scroll to top