Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र: राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, बिजली बिल हुआ आधा | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » मप्र: राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, बिजली बिल हुआ आधा

मप्र: राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, बिजली बिल हुआ आधा

June 22, 2020 8:51 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र: राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, बिजली बिल हुआ आधा A+ / A-

भोपाल- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. शिवराज सरकार ने कोरोना काल में आए बड़े-बड़े बिजली बिलों को आधा कर प्रदेश के 56 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार 22 जून की शाम प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया. संवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के समय में घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल बड़े-बड़े आए हैं लेकिन लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि जिनका अप्रैल महीने में बिजली बिल 100 रु. आया है, उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रु. बिल लिया जाए. इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा. बकाया की राशि बिजली कंपनियों को सरकार के खजाने से दी जाएगी.

सीएम शिवराज ने उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए आगे कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 100-400 रुपए तक आया है, उन्हें 100 रुपए और 400 से अधिक जिन लोगों का बिजली बिल आया है, उन्हें केवल आधा बिल देना होगा. इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रु. का फायदा होगा और बाकी राशि का वहन सरकार करेगी.

सीएम शिवराज ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को नियत प्रभार को फेडर दिया गया है, वो 6 समान किश्तों में अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक भुगतान कर सकते हैं उन्हें 183 करोड़ का फायदा होगा. अप्रैल और मई में नियत तिथि पर जो बिल जमा कर रहे हैं, उन्हें 1 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

सीएम शिवराज ने संवाद के दौरान जनता से अनुरोध किया कि अगर आपको कोई परेशानी है तो कॉल सेंटर में कॉल कीजिए. आपकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी हूं.

मप्र: राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, बिजली बिल हुआ आधा Reviewed by on . भोपाल- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. शिवराज सरकार ने कोरोना काल में आए बड़े-बड़े बिजली बिलों को आधा कर प्रदेश के 5 भोपाल- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. शिवराज सरकार ने कोरोना काल में आए बड़े-बड़े बिजली बिलों को आधा कर प्रदेश के 5 Rating: 0
scroll to top