लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद चीन द्वारा कुछ भारतीय सैनिकों को बंधक बनाने की बात सामने आई थी, लेकिन सेना ने किसी भी सैनिक के लापता होने से इनकार किया था. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने गुरुवार शाम को एक लेफ्टिनेंट कर्नल और तीन मेजर समेत 10 सैन्यकर्मियों को रिहा किया है.
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की बीच हुई हिंसक झड़प, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ जवान चीन द्वारा बंधक बना लिए गए थे, लेकिन सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी.
अब द हिंदू की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने इस भिड़ंत के तीन दिन बाद गुरुवार शाम को एक लेफ्टिनेंट कर्नल और तीन मेजर समेत 10 सैन्यकर्मियों को हिरासत से रिहा किया है.
एक सुरक्षा सूत्र ने इस अखबार से को बताया कि बुधवार को मेजर-जनरल स्तर की बातचीत के बाद हुए एक क़रार के पहुंचने के बाद शाम करीब पांच बजे इन सैनिकों को छोड़ा गया. उन्होंने ये भी बताया कि इनमें से किसी को कोई चोट आदि नहीं पहुंचाई गई है.
इससे पहले भारतीय सेना द्वारा एक अलग बयान जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया गया था कि ‘इस भिड़ंत में कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं हुए हैं.’