नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। वरिष्ठ महिला पत्रकार नलिनी सिंह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में पूछताछ की गई।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस उपायुक्त प्रेम नाथ की अगुवाई में जांच टीम ने नलिनी को सरोजनी नगर पुलिस थाने में बुलाया था। यहां उनसे एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
नलिनी ने आईएएनएस को बताया, “मैं करीब 80 मिनट तक उनके (पुलिस) पास रही। पुलिस से यह मेरी पहली मुलाकात थी।”
नलिनी ने कहा, “मौत से पहले सुनंदा से मेरी बातचीत के बारे में पुलिस ने मुझसे पूछताछ की। उन्होंने आईपीएल कोण से भी मुझसे पूछताछ की।”
वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह क्या कहना चाहती थी। लेकिन वह मुझसे आईपीएल के बारे में कुछ बात करना चाहती थी।”
पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि नलिनी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सिलसिले में पूछताछ की गई, जिसके बारे में सुनंदा उनसे बात करना चाहता थीं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने कहा, “मामले की पृष्ठभूमि समझने के लिए जांच दल इससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहा है।”
यह पूछे जाने पर कि जांच में क्या आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भी शामिल किया जा सकता है, बस्सी ने कहा, “पृष्ठभूमि समझने के लिए इसकी जरूरत है और ऐसा किया जाएगा।”
पुलिस टीम ने गुरुवार को एक अन्य टेलीविजन एंकर राहुल कंवल से पूछताछ की थी। सुनंदा, राहुल को कुछ अज्ञात मुद्दों पर साक्षात्कार देना चाहती थीं।
कंवल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया , “16 जनवरी को जब सुनंदा व थरूर के बीच विवादों की खबरें टेलीविजन चैनलों पर चल रही थी, सुनंदा ने आईपीएल घोटाले को लेकर एक साक्षात्कार देने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसका उन्होंने अपने ट्वीट में उल्लेख किया था।”
बस्सी ने मीडिया को बताया था कि वह इस हत्या के खुलासे के लिए उन पत्रकारों की मदद लेंगे, जिनसे सुनंदा ने अपनी हत्या से पूर्व बात की थी। आयुक्त के इस बयान के तुरंत बाद इन दोनों पत्रकारों से पूछताछ हुई है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक होटल के कमरे में 1 जनवरी, 2014 को सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं। पुलिस के मुताबिक, जहर देकर उनकी हत्या की गई थी। एक जनवरी, 2015 को पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया।