Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » हमीदिया अस्पताल में शुरू हुई एक और कोविड-19 यूनिट, 100 बिस्तर की क्षमता बढ़ी

हमीदिया अस्पताल में शुरू हुई एक और कोविड-19 यूनिट, 100 बिस्तर की क्षमता बढ़ी

June 13, 2020 9:32 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on हमीदिया अस्पताल में शुरू हुई एक और कोविड-19 यूनिट, 100 बिस्तर की क्षमता बढ़ी A+ / A-

भोपाल-राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड-19 के लिए व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल मे अब एक और कोविड-19 की नई यूनिट शुरू की गई है.हमीदिया अस्पताल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के 4 वार्डों में 100 बिस्तर की एक नई यूनिट शुरू की गई है. मेडिसिन विभाग के वार्ड 3, 4, 5 और 6 में 25 मरीज भर्ती हो सकेंगे, जिसके बाद अब अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए रिजर्व पलंगों की संख्या 200 हो गई है.इसके लिए गांधी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिसिन डिपार्टमेंट के इन 4 वार्डों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. इस डिपार्टमेंट में सिर्फ गंभीर बीमारियों के मरीजों को ही भर्ती किया जा सकेगा.हालांकि पहले इस यूनिट को हमीदिया अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में बनाया जाना था, लेकिन इस बिल्डिंग का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जिसके चलते इस यूनिट को मेडिसिन डिपार्टमेंट में बनाया बनाना पड़ा. चूंकि अब मेडिसिन डिपार्टमेंट में सिर्फ गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा. जिसके लिए केवल 25 पलंग का ही एक वार्ड अब बचा है.

हमीदिया अस्पताल में शुरू हुई एक और कोविड-19 यूनिट, 100 बिस्तर की क्षमता बढ़ी Reviewed by on . भोपाल-राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड भोपाल-राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड Rating: 0
scroll to top