Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लोगों के सुशासन की आकांक्षा दर्शाती है मोदी की जीत : ओबामा

लोगों के सुशासन की आकांक्षा दर्शाती है मोदी की जीत : ओबामा

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि मई 2014 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार जीत लोगों की समावेशी तथा सुशासन की आकांक्षा का स्पष्ट संकेत है।

पत्रिका इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में ओबामा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत अधिकांश भारतीयों के समावेशी आर्थिक विकास, सुशासन तथा कौशल प्रदान करने वाली शिक्षा की चाहत को दर्शाता है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय विक्रेता से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की ओर इशारा करते हुए ओबामा ने कहा, “उनकी उल्लेखनीय जीवनी भारतीयों की सफलता के प्रति दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि बीते साल सितंबर में प्रधानमंत्री की पहली अमेरिका यात्रा उनके लिए 2014 में हुए आम चुनावों में मोदी को मिले शानदार जनादेश से फायदा उठाने का एक अवसर था, जो नई आशा व ऊर्जा से परिपूर्ण है।

मोदी का भारत के प्रति दृष्टिकोण एवं अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उन्होंने जो तत्परता व उत्साह दिखाया है, उससे ओबामा बेहद प्रभावित हैं।

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ओबामा भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रहे हैं। इस दौरे को दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को एक नया आयाम देने के तौर पर देखा जा रहा है।

लोगों के सुशासन की आकांक्षा दर्शाती है मोदी की जीत : ओबामा Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि मई 2014 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार जीत लोगों की नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि मई 2014 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार जीत लोगों की Rating:
scroll to top