मंदसौर -शहर के समाजसेवी नाहरु भाई ने कोरोना को हराने के लिए एक ओर नवाचार किया है। अब उन्होंने सेंसर से चलने वाली घंटी बनाई है। यह घंटी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लगाई गई है। घंटी बजाने के लिए भक्तों को घंटी तक हाथ नहीं लगाना होगा।
डेढ़ फीट दूर से हथेली दिखाते ही घंटी बजने लगेगी। आरती के समय भी लगातार भी घंटी बजती रहेगी। इससे पहले नाहरु भाई ने पशुपतिनाथ मंदिर में सैनिटाइजर स्प्रे एवं पैरो से चलने वाली मशीन भेंट की थी। आठ जून से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भक्तों का प्रवेश शुरू हो गया है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंदिर की घंटियों को बंद कि या गया है, ताकि दर्शनार्थियों के हाथ न लगे। मंदिर से घंटी की आवाज बंद होना नाहरु भाई को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने इसका तोड़ निकाल लिया। बाहर से सेंसर व अन्य सामग्री मंगवाई। गुरुवार को सामग्री उन्हें मिली और फिर उन्होंने दो घंटे में सेंसर से बजने वाली घटी बना दी।
गुरुवार दोपहर में उन्होंने घंटी को पशुपतिनाथ मंदिर में लगा दिया। यह घंटी करीब आठ फीट ऊपर लगाई गई है। बजाने के लिए इसे हाथ लगाने की जरूरत नहीं है। डेढ़ फीट दूर तक हथेली दिखाने से ही सेंसर की मदद से घंटी बज रही है।
अब मंदिर पर आने वाला प्रत्येक भक्त घंटी बजा रहा है। गुरुवार दोपहर में करीब एक घंटे में उन्होंने घंटी की फिटिंग की। उन्होंने ने बताया कि इस घंटी से कोरोना का खतरा नहीं है। मंदिर में घंटी बजना चाहिए। बस इसी मंशा को लेकर मैंने यह घंटी बनाई है। बाहर से सामग्री मंगवाकर गुरुवार को दो घंटे में यह तैयार हो गई।