सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने तय कि यह सरकार गिरनी चाहिए और सिंधिया और तुलसी सिलावट के बगैर यह सरकार नहीं गिर सकती थी. धर्मपथ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
भोपाल- मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे इंदौर दौरे के दौरान सांवेर के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सिंधिया और तुलसी सिलावट के बिना कांग्रेस की सरकार नहीं गिर सकती थी. इसलिए पार्टी ने तय किया की सरकार गिरनी चाहिए. अब तुलसी सिलावट को जिताने की जिम्मेदारी हम सबकी है.
ऑडियो में सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली हुई थी. हर जगह भ्रष्टाचार मचा था. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया की सरकार गिरनी चाहिए और सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के बिना नहीं गिर सकती थी. तुलसी सिलावट तो वहां भी मंत्री थे लेकिन वे मंत्री पद छोड़कर बीजेपी में आए हैं. आज के दौर में कोई सरपंच का पद नहीं छोड़ता लेकिन उन्होंने तो मंत्री पद छोड़ा है. इसलिए अब कांग्रेसी कह रहे हैं कि सिंधिया और तुलसी ने धोखा दिया. अरे धोखा सिंधिया ने नहीं कांग्रेस ने दिया है.