Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र नगर सेना के 10 अफसरों, स्वयंसेवकों को राष्ट्रपति पुरस्कार

मप्र नगर सेना के 10 अफसरों, स्वयंसेवकों को राष्ट्रपति पुरस्कार

भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश नगर सेना (होमगार्ड) व नागरिक सुरक्षा संगठन के 10 अधिकारियों व स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

नगर सेना (होमगार्ड) महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला ने बताया है कि होमगार्ड के 10 अफसर व स्वयंसेवकों के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने की यह संख्या किसी प्रदेश के लिए सर्वाधिक है।

उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति सुरक्षा पदक सैयद जावेद-इंदौर, अनीस कुमार मयंक- जबलपुर, तिलकेश्वर प्रसाद परौहा-जबलपुर, सराहनीय सेवा के लिए कुंवर रंजीत बहादुर सिंह, कमलेश कुमार कोरी-जबलपुर, विजय कुमार कोष्ठी, सागर कौशल प्रसाद द्विवेदी-सीधी, अम्बाराम नागर उज्जैन, भगवान दास अहिरवार दतिया और रूप सिंह ठाकुर जबलपुर को पुरस्कृत किया जाएगा।

मप्र नगर सेना के 10 अफसरों, स्वयंसेवकों को राष्ट्रपति पुरस्कार Reviewed by on . भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश नगर सेना (होमगार्ड) व नागरिक सुरक्षा संगठन के 10 अधिकारियों व स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा उत भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश नगर सेना (होमगार्ड) व नागरिक सुरक्षा संगठन के 10 अधिकारियों व स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा उत Rating:
scroll to top