सिडनी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने चोटिल माइकल क्लार्क को विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने के चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की है।
द्रविड़ ने इसे आस्ट्रेलियाई मानसिकता से परे बताया। द्रविड़ के मुताबिक क्लार्क के बगैर आस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि टीम को मौजूदा कप्तान उनकी जगह भरने के काबिल हैं।
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो ने द्रविड़ के हवाले से लिखा है, “यह आस्ट्रेलियाई मानसिकता वाला फैसला नहीं है। क्लार्क के बगैर भी आस्ट्रेलियाई टीम अच्छा खेलती क्योंकि स्मिथ उनकी जगह बखूबी भरते दिख रहे हैं।”
द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि आस्ट्रेलिया का क्लार्क से जुड़ा यह फैसला भावनात्मक न हो क्योंकि खेल या फिर चयन में भावना का आस्ट्रेलिया में कोई स्थान नहीं।
क्लार्क इन दिनों हैमस्ट्रींग की चोट से परेशान हैं। इस चोट के कारण वह भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज के चार में से एक मैच में ही खेल पाए और अब वह तीन देशों की एकदिवसीय सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं।