टीकगमढ़, 31 मई – मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव है और उसकी नवजात शिशु (लड़की) की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा अमित चौधरी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, “पलेरा विकासखंड के अस्पताल में लड़की को जन्म देने वाली महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद महिला को तय गाइडलाइन के अनुसार उसे जिला मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। नवजात शिशु का भी नमून परीक्षण के लिए भेजा गया था, उसकी रिपेार्ट आ गई और वह निगेटिव है।
डॉ. चौधरी ने आगे बताया, “बच्ची की देखरेख के लिए महिला के परिवार के सदस्य को बुलाया गया है। वहीं स्तनपान महिला ही करा रही हैं। स्तनपान के दौरान महिला के हाथ साबुन से धुलाकर सैनिटाइज कराए जाते हैं, मास्क का उपयोग किया जाता है ताकि महिला के थूक के कण अथवा सांस लेने से नवजात शिशु पर किसी तरह का असर न पड़े।”
उन्होंने बताया कि अभी तक जो शोध रिपोर्ट आई है उससे यह बात सामने आई है कि यह जरुरी नहीं है कि गर्भवती महिला या प्रसव के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसका शिशु भी कोरोना पॉजिटिव हो। वर्तमान में दोनों ही स्वस्थ है।