Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफटी 9580 पर बंद

सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफटी 9580 पर बंद

May 30, 2020 10:11 am by: Category: व्यापार Comments Off on सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफटी 9580 पर बंद A+ / A-

मुंबई, 30 मई – सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को पिछले सत्र से 223.51 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 32,424.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 90.20 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 9580.30 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 षेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पछले सत्र से 159.30 अंकों की गिरावट के साथ 32041.29 पर खुला और 31823.80 तक फिसला, लेकिन बाद में लिवाली के जोर पकड़ने पर सूचकांक 32,480.52 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 67.90 अंक फिसलकर 9422.20 पर खुला और 9376.90 तक गिरा, मगर बाद में आई रिकवरी से दिनभर के कारोबार के दौरान निफटी 9598.85 तक चढ़ा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 221.16 अंकों यानी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 11,843.22 पर बंद हुआ जबकि स्मॉककैप सूचकांक 123.26 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 10,892.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में ओएनजीसी (5.52 फीसदी), बजाज ऑटो (4.43 फीसदी), आईटीसी (3.62 फीसदी), सन फार्मा (3.53 फीसदी), और नेस्टले इंडिया (3.24 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच षेयरों में इन्फोसिस (2.25 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.96 फीसदी), भारती एयरटेल (1.83 फीसदी), टीसीएस (1.68 फीसदी), और टाटटन (1.02 फीसदी) षामिल रहे।

बीएसई के 19 सेंक्टरों में से 15 सेक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि चार में गिरावट रही।

सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (4.50 फीसदी), तेल व गैस (3.42 फीसदी), एफएमसीजी (2.89 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.55 फीसदी), और हेल्थकेयर (2.28 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में आईटी (0.97 फीसदी), टेक (0.95 फीसदी), टेलीकॉम (0.70 फीसदी) और कंज्यमरडयूरेलब्स (0.47 फीसदी) षामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2753 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1533 षेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1033 षेयरों में गिरावट रही और 187 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफटी 9580 पर बंद Reviewed by on . मुंबई, 30 मई - सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को पिछले सत्र से 223.51 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 32,424.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 90.20 मुंबई, 30 मई - सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को पिछले सत्र से 223.51 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 32,424.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 90.20 Rating: 0
scroll to top