मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने शुक्रवार को आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
रॉड लेवर अरेना में हुए तीसरे दौर के मुकाबले में शारापोवा ने कजाकिस्तान की जरीना डियाज को मात्र 61 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-1 से हरा दिया।
2008 की विजेता शारापोवा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
शारापोवा ने कहा, “मैंने अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाया और थोड़े आक्रामक अंदाज में खेला। मुझे लगता है कि मैंने अच्छे से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया।”
शारापोवा ने डियाज के बारे में कहा, “वह और अधिक कड़ी चुनौती दे सकती थीं। वह ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका दिया जाए तो वह कहीं अधिक चुनौती दे सकती हैं।”
शारापोवा को अब प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष खिलाड़ी 21वीं वरीय पेंग शुआई की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
शारापोवा ने कहा कि प्री क्वार्टर फाइनल की अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की क्षमताओं से वाकिफ हैं।