Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » जयपुर : पीयूष सिंह मिला मरकज में ,मोहम्मद अली के नाम से रह रहा था

जयपुर : पीयूष सिंह मिला मरकज में ,मोहम्मद अली के नाम से रह रहा था

May 23, 2020 7:52 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on जयपुर : पीयूष सिंह मिला मरकज में ,मोहम्मद अली के नाम से रह रहा था A+ / A-

जयपुर, 23 मई – जयपुर शहर से एक अजीब मामला सामने आया है ,जयपुर के रहने वाले पीयूष सिंह नामक एक शख्स 20 मार्च को लापता हो गया था। उसे हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पाया गया, जहां तब्लीगी जमात की सूची में उसका नाम मोहम्मद अली के नाम से पंजीकृत था।

अधिकारियों ने कहा कि उसके लापता होने के सात दिन बाद शख्स के पिता अनूप सिंह ने 27 मार्च को जयपुर के सदर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई। जयपुर पुलिस की एक टीम द्वारा इस बुधवार शख्स को मरकज से वापस लाया गया। सदर थाना के एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी पुष्टि की।

पीयूष का आधार नंबर वही है, जो तब्लीगी जमात के सदस्यों की सूची में अली का है। सूची में अली का पता मेरठ दिखा रहा है। 19 अप्रैल को अली उर्फ पीयूष को क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई थी। वह दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में था।

अधिकारियों ने बताया कि उससे जांच के नमूने तीन बार लिए गए और हर बार परिणाम नेगेटिव आया।

पीयूष के पिता ने कहा, “मुझे 10 दिन पहले पता चला कि मेरा बेटा मरकज में है। इसके बाद पुलिस ने प्रयास किया और उसे वापस लाने में मदद की।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली से वापस आने के बाद मेरे बेटे की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है और वह किसी से बात भी नहीं करना चाहता है।”

पिता ने यह भी बताया था कि घर पर वह चिंतित रहने लगा था। पीयूष ने साइबर सिक्योरिटी कोर्स की भी पढ़ाई की है और इस काम में वह निपुण भी है।

जयपुर : पीयूष सिंह मिला मरकज में ,मोहम्मद अली के नाम से रह रहा था Reviewed by on . जयपुर, 23 मई - जयपुर शहर से एक अजीब मामला सामने आया है ,जयपुर के रहने वाले पीयूष सिंह नामक एक शख्स 20 मार्च को लापता हो गया था। उसे हाल ही में दिल्ली के निजामुद जयपुर, 23 मई - जयपुर शहर से एक अजीब मामला सामने आया है ,जयपुर के रहने वाले पीयूष सिंह नामक एक शख्स 20 मार्च को लापता हो गया था। उसे हाल ही में दिल्ली के निजामुद Rating: 0
scroll to top