नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। देश की दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर उनके नाम से बनी फिल्म का विपणन संभाल चुकी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी वैश्विक विपणन अधिकार हासिल करने में सफल रही।
तेंदुलकर के जीवन पर फिल्म बना रहे निर्माता ‘200 नॉटआउट’ ने शुक्रवार यह घोषणा की।
फिल्म का निर्देशन इंग्लैंड के प्रख्यात लेखक एवं फिल्मकार जेम्स अस्र्काइन करेंगे और ऐसा पहली बार हो रहा है जब क्रिकेट की किसी दिग्गज के जीवन को फिल्म में उतारा जाएगा। इस फिल्म को पूरी दुनिया में अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
200 नॉटआउट के संस्थापक रवि बागचंदका ने कहा, “इस परियोजना से आईओएस स्पोर्ट्स को जोड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारे लिए यह बेहद अहम परियोजना है और हमें पूरा विश्वास है कि खेल एवं मनोरंजन के क्षेत्र में आईओएस अपने अनुभव से हमें अहम फायदा पहुंचाएगी।”
आईओएस स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरव तोमर ने कहा, “हमारे प्रयास को पहचान मिल रही है, जिस पर हमें गर्व है। तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म के विपणन अधिकार हासिल कर हम बेहद रोमांचित हैं।”