नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चार से पांच रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां दिल्ली में 29 जनवरी से चार फरवरी के बीच होगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को संवाददातओं को बताया, “मोदी जी के कार्यक्रमों की सूची बहुत व्यस्त है, लेकिन हमने उनसे समय मांगा है और अब वह दिल्ली में चार से पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।”
उपाध्याय ने कहा कि इन रैलियों का समय और स्थान अभी तय नहीं किया गया है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 26 जनवरी के बाद अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। घोषणा पत्र 27-28 जनवरी को जारी किया जा सकता है।”
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सात फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी।