Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भारत, अमेरिका सच्चे वैश्विक साझीदार : ओबामा

भारत, अमेरिका सच्चे वैश्विक साझीदार : ओबामा

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और अमेरिका को ‘सच्चे वैश्विक साझीदार’ के रूप में देखते हैं और उनका भारत दौरा उनके इस दृष्टिकोण को समझने का माकूल अवसर है।

ओबामा ने पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव और दोनों देशों के संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने की उनकी प्रतिबद्धता ने हमें अपनी साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर प्रदान किया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने अपने पूर्व के दौरे में भारतीय संसद में दोनों देशों के संबंधों को लेकर जो कहा था, उसे सही मायने में समझने का समय आ गया है। यही वजह है कि मैंने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने का अनुरोध स्वीकार कर लिया और ऐसा करने वाला मैं अमेरिका का पहला राष्ट्रपति हूं।”

नवंबर 2010 में भारत के पिछले दौरे के दौरान ओबामा संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 65वें गणतंत्र दिवस समारोहर के दौरान वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी के साथ काम करने के अवसर के परिणाम को वह ठोस प्रगति के रूप में देखते हैं। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में एक नया युग शुरू होने की उम्मीद जताई।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनके संबंध घनिष्ठ रहे हैं, जिन्हें वह अपना करीबी सहयोगी मानते हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति हूं, जिसने अपने कार्यकाल के दौरान दो बार भारत का दौरा किया।”

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में ओबामा तीन दिवसीय भारत दौरे पर 25 जनवरी यानी रविवार को सुबह 10 बजे भारत पहुंचेंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे।

भारत, अमेरिका सच्चे वैश्विक साझीदार : ओबामा Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और अमेरिका को 'सच्चे वैश्विक साझीदार' के रूप में देखते हैं और उनका नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और अमेरिका को 'सच्चे वैश्विक साझीदार' के रूप में देखते हैं और उनका Rating:
scroll to top