Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भारत, अमेरिका मतभेद सुलझा सकते हैं : ओबामा

भारत, अमेरिका मतभेद सुलझा सकते हैं : ओबामा

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को स्वीकारा कि भारत और अमेरिका कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन ऐसे मतभेद पारस्परिक सम्मान की भावना से सुलझाए जा सकते हैं।

ओबामा ने इंडिया टूडे पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा है, “दो देश सभी मुद्दों पर सहमत नहीं हो सकते और इसलिए बेशक भारत और अमेरिका असहमत होंगे। लेकिन मेरा मानना है कि आपसी हितों की भावना से हम किसी भी मतभेद के बीच काम कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे बीच चाहे किसी भी तरह के मतभेद रहे हों, हमारे ढेरों साझा हित उससे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसके लिए न सिर्फ नेताओं, बल्कि सरकारों के बीच अच्छे संवाद और समन्वय की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा, “अगर हम नेतृत्व के स्तर पर काम करने को सहमत हो, तो हमारी सरकारों को हमारे फैसले लागू करने होंगे। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे वचन हमारे कार्यरूप में तब्दील हों।”

भारत, अमेरिका मतभेद सुलझा सकते हैं : ओबामा Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को स्वीकारा कि भारत और अमेरिका कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन ऐसे मतभेद पार नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को स्वीकारा कि भारत और अमेरिका कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन ऐसे मतभेद पार Rating:
scroll to top