नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रणब ने राष्ट्रपति भवन में नेताजी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति भवन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इधर, मोदी ने बयान जारी कर कहा, “उनकी बहादुरी, साहस और देशभक्ति की भावना हमें प्रेरित करती है। मैं देश को गौरवान्वित करने वाले बेटे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं।”
उन्होंने कहा, “सुभाष बाबू की संगठनात्मक और नेतृत्व कौशल अपवाद था। वह असाधारण व्यक्तित्व थे, जिनके लिए देश की बेहतरी सर्वोपरि थी।”