भोपाल, 30 अप्रैल – मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ढाई हजार को पार कर गई है। वहीं इस बीमारी से अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में राज्य में 173 मरीज बढ़ गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2560 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या 1476 हो गई है। वहीं भोपाल में 483, जबलपुर में 78, उज्जैन में 127, मुरैना में 13, खरगोन में 70, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 35, खंडवा 46, देवास 24, रतलाम 13, धार में 48, रायसेन में 47, मंदसौर नौ व आगर मालवा में 12, शाजापुर छह, सागर में पांच, ग्वालियर व श्योपुर चार-चार, अलिराजपुर में तीन व, शिवपुरी, शहडोल, रीवा व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में बीते 24 घंटों में 10 का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 130 हो गया है। अब तक इंदौर में 65, भोपाल में 14, उज्जैन में 23, खरगोन व देवास में सात-सात मौतें हुई है। वहीं अब तक 461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 177 है। वहीं भोपाल में 162 मरीज स्वस्थ हुए हैं।