Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र में दूसरे राज्यों से 14 हजार मजदूर लौटे घरों को | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » मप्र में दूसरे राज्यों से 14 हजार मजदूर लौटे घरों को

मप्र में दूसरे राज्यों से 14 हजार मजदूर लौटे घरों को

April 29, 2020 11:43 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र में दूसरे राज्यों से 14 हजार मजदूर लौटे घरों को A+ / A-

भोपाल, 29 अप्रैल – कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के चलते बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के निवासी श्रमिक दूसरे राज्यों फंसे हुए है। इनको वापस लाने के राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है। अब तक लगभग 14 हजार श्रमिकों को दूसरे राज्यों से वापस लाया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव और स्टेट कंट्रोल-रूम प्रभारी आई़ सी़ पी़ केशरी ने बताया, ” मंगलवार को 6450 श्रमिक 215 बसों में जैसलमेर (राजस्थान) से लाए गए हैं। इन्हें नीमच, आगर-मालवा, श्योपुर और गुना एन्ट्री प्वाइंट पर लाया गया है। इनके स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन कराने के बाद संबंधित जिलों में भेज दिया गया है।”

केशरी ने बताया कि आज ही गुजरात से 500 और हरियाणा से 1350 श्रमिक 45 बसों में ग्वालियर लाए गए हैं। इन्हें गृह जिले भेजा जा रहा है। इन्हीं वाहनों में मध्यप्रदेश में फंसे राजस्थान के 2500 श्रमिकों को वापस राजस्थान भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, “राजस्थान से बुधवार को 2500 और गुरुवार तक पांच हजार श्रमिक लाए जाएंगे। उत्तरप्रदेश के राहत शिविरों में रह रहे श्रमिकों को भी वापस लाने की कार्यवाही की जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को गुजरात से 2500 और राजस्थान से 700 श्रमिक वापस लाए गए। इसी तरह सोमवार को 500 श्रमिक राजस्थान से लाये गये। वहीं विभिन्न जिलों में फंसे 25 हजार श्रमिक गृह स्थान पहुंचाए गए हैं।

मप्र में दूसरे राज्यों से 14 हजार मजदूर लौटे घरों को Reviewed by on . भोपाल, 29 अप्रैल - कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के चलते बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के निवासी श्रमिक दूसरे राज्यों फंसे हुए है। इनको वापस ल भोपाल, 29 अप्रैल - कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के चलते बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के निवासी श्रमिक दूसरे राज्यों फंसे हुए है। इनको वापस ल Rating: 0
scroll to top