मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘टोटल सियापा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन फिल्म के लेखक नीरज पाण्डेय का कहना है कि उनकी टीम ने लीक से हटकर विषय चुना था।
वर्ष 2014 में आई यह हास्य फिल्म सीमा मुद्दों को लेकर बनाई गई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
नीरज पाण्डेय से फिल्म के निर्देशक ई. निवास के काम में कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह अन्य फिल्मों से अलग थी। हमने एक अलग विषय पर फिल्म बनाई थी। इस बात की भी संभावनाएं हो सकती हैं कि आप हर समय सही न हों। फिल्म ज्यादा नहीं चली, पर जब हमने इस पर काम करना शुरू किया था तो हमें लगा था कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं।”
नीरज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेबी’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। उन्होंने फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की। नीरज, अक्षय के साथ फिल्म ‘स्पेशल 26’ में भी काम कर चुके हैं।