भोपाल-कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। यह पहला जिला है जहां जवानों के लिए अवकाश प्रारंभ किया गया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी। आईजी विवेक शर्मा के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौर में सभी पुलिसकर्मियों को 12 से 14 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें मानसिक तनाव व शारीरिक थकान रहती है। मन में नकारात्मकता हावी होने का अंदेशा रहता है।
इसे देखते हुए उन्होंने एसपी (पूर्व) मो. यूसुफ कुरैशी व एसपी (पश्चिम) महेशचंद जैन को छुट्टी के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले दौर में एक एएसपी, दो सीएसपी, चार टीआई व प्रत्येक थाने के चार-चार पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इस दिन वे पूरी तरह अवकाश पर रहेंगे और शासकीय कार्य से मुक्त रहेंगे। इससे वे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकेंगे।