भोपल-प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए केरल मॉडल लाएगी. और इसके लिए सरकार प्रदेश में 2 योजनाएं लागू करेगी. दरअसल सरकार जीवन शक्ति और जीवन अमृत योजनाएं लाने की तैयारी में है.जीवन शक्ति योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं से मास्क बनवाएं जाएंगे.जिन्हे 11 रुपए प्रति दर से सरकार खरीदेगी.साथ ही ग्राम पंचायतों, निकायों से घर-घर आयुर्वेदिक काढ़ा पहुंचाया जाएगा.
इसको लेकर प्रदेश के डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों ने केरल के अधिकारियों से बात की। राज्य में इंदौर, भोपाल, उज्जैन और खरगोन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बताया जा रहा है कि इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ना तय है।
राज्य में शुक्रवार से रमजान का महीना शुरू हो सकता है। मुस्लिम समाज के सभी धर्मगुरुओं ने रमजान में नमाज और तरावीह घर पर ही पढ़ने की अपील की है। ये भी बताया जा रहा है कि सरकार रमजान के चलते मुस्लिम बहुल बस्तियों में लोगों को खरीदारी करने की कुछ छूट दे सकती है। लेकिन, मस्जिदों में नमाज और तरावीह पढ़ने की छूट नहीं दी जाएगी।