बांदा (उप्र), 24 अप्रैल – उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के एक गांव में कोविड-19 से संक्रमित सोलह साल के एक लड़के की दूसरी रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आयी है। यह युवक 17 अप्रैल को मुंबई से बांदा लौटा था।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के माचा गांव के एक सोलह साल के लड़के की दूसरी रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आयी है। इसके पहले 20 अप्रैल की रिपोर्ट में वह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इसको लेकर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गयी है, जिनमें ठीक होने पर एक जमाती को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि यह नाबालिग तीसरा मरीज मुंबई से मजदूरी कर 17 अप्रैल को मजदूरों के एक समूह के साथ बांदा लौटा था। कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
डॉ. यादव ने बताया कि नाबालिग के संक्रमित पाए जाने पर उसके गांव की सभी सीमाएं सील कर वहां लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिव गांव के दूसरे जमाती का छठवां सैंपल जांच के लिए गुरुवार को झांसी भेजा गया है। उसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव, दूसरी निगेटिव, तीसरी पॉजिटिव, चौथी निगेटिव और पांचवीं रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आने पर अब छठवां सैंपल भेजा गया है। इस मरीज के गांव को भी सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से अब तक कुल 349 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें अभी तक 301 रिपोर्ट निगेटिव, तीन पॉजिटिव और अभी 45 रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके अलावा 119 लोगों को पृथक वार्ड से डिस्चार्ज किया जा चुका है।